Rajasthan Geography question answer in hindi pdf e-book 3

Rajasthan Geography question answer in hindi pdf e-book 3

Rajasthan Geography question answer Hindi :- Rajasthan patwari, Police, LDC, Junior Accountant, Ras and Other Exams के लिए राजस्थान के भूगोल और अर्थव्यवस्था के 20+ महत्वपूर्ण प्रश्न |

(41) राजस्थान में काष्ठ जीवाश्म उद्यान किस स्थान पर स्थित है?
(1) गड़ीसर (2) आकल
(3) तनोट (4) लोद्रवा (2)

(42) राजस्थान में बेणेश्वर त्रिवेणी संगम किन नदियों के मिलन स्थल पर स्थित है?
(1) बनास, बेड़च एवं मेनाल
(2) बनास, डाई एवं खारी
(3) बनास, चम्बल एवं सीप
(4) सोम, माही एवं जाखम (4)

(43) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान में सबसे छोटा कृषि-जलवायु खण्ड कौन-सा है?
(1) आर्द्र दक्षिण -पूर्वी मैदान
(2) आर्द्र दक्षिणी मैदान
(3) सिंचित मैदानी उत्तर – पश्चिमी क्षेत्र
(4) बाढ़ सम्भाव्य पूर्वी मैदान (1)

(44) थारपारकर नस्ल की गायें राजस्थान के निम्नांकित में से किन जिलों में मिलती हैं?
(1) बाड़मेर एवं जैसलमेर
(2) गंगानगर एवं हनुमानगढ़
(3) जालौर एवं सिरोही
(4) अजमेर एवं भीलवाड़ा (1)

(45) इन्दिरा गाँधी नहर की जयनारायण व्यास लिफ्ट से राजस्थान के कौन-से जिले लाभान्वित हैं?
(1) जोधपुर एवं बीकानेर
(2) बीकानेर एवं नागौर
(3) जोधपुर एवं जैसलमेर
(4) बीकानेर एवं जैसलमेर (3)

(46) चम्बल नदी पर निर्मित कौन-सा बाँध राजस्थान राज्य में स्थित नहीं है?
(1) गाँधी सागर
(2) राणा प्रताप सागर
(3) जवाहर सागर
(4) कोटा बैराज (1)

(47) राजस्थान भू-क्षेत्र में सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है –
(1) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 71B
(2) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79A
(3) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11C
(4) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 (1)

(48) गुढ़ा-किशोरीदास और चौथ-का-बरवाड़ा जिस खनन के लिए प्रसिद्ध हैं वह है –
(1) सीसा एवं जस्ता
(2) ताँबा
(3) लौह – अयस्क
(4) मैंगनीज (1)

(49) खनिज जिनके उत्पादन में राजस्थान का देश में लगभग एकाधिकार है –
(1) वोलेस्टोनाइट, तामड़ा
(2) ग्रेनाइट, संगमरमर
(3) फेल्सपार, जिप्सम
(4) सीसा-जस्ता, जेस्पार (1)

(50) राजस्थान के वे जिले जिनकी सम्पूर्ण राजनीतिक सीमा पड़ौसी जिलों की सीमा से लगती है –
(1) राजसमन्द, दौसा
(2) बाँसवाड़ा, टोंक
(3) करौली, भीलवाड़ा
(4) अजमेर, जयपुर (1)

(51) अरावली तथा विन्ध्यन के मिलन-स्थल का भ्रंश कहलाता है –
(1) महान सीमा भ्रंश
(2) मुख्य सीमा भ्रंश
(3) मुख्य मध्यवर्ती भ्रंश
(4) दिल्ली भ्रंश

(52) राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग थार मरुस्थल के अन्तर्गत आता है?
(1) 41 प्रतिशत (2) 61 प्रतिशत
(3) 63 प्रतिशत (4) 56 प्रतिशत (2)

(53) रूपनगढ़, मेंढ़ा, खारी और खण्डेला मौसमी नदियाँ किस झील में अपना जल उड़ेलती हैं-
(1) फलौदी झील
(2) पचपदरा झील
(3) सांभर झील
(4) डीडवाना झील (3)

(54) कौन-सी समवर्षा-रेखा राजस्थान को दो स्पष्ट जलवायु भागों में बाँटती है?
(1) 25 सेंटीमीटर (2) 50 सेंटीमीटर
(3) 60 सेंटीमीटर (4) 70 सेंटीमीटर (2)

(55) लाल दोमट मिट्टी राजस्थान के निम्नंकित में से किन जिलों में पाई जाती है?
(1) बाँसवाड़ा एवं डूँगरपुर
(2) सिरोही एवं दौसा
(3) उदयपुर एवं कोटा
(4) अजमेर एवं भीलवाड़ा (1)

(56) राजस्थान में निम्नांकित में से जिलों का कौन-सा समूह अवनालिका मृदा अपरदन से गम्भीर रूप ग्रसित है?
(1) कोटा, बूँदी, झालावाड़ एवं टोंक
(2) सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर एवं अलवर
(3) धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर एवं कोटा
(4) कोटा, बूँदी, बारां एवं बाँसवाड़ा (3)

(57) निम्नांकित में से कौन-सा ‘राजस्थान वानिकी विकास एवं जैव-विविधता परियोजनां का उद्देश्य नहीं है?
(1) जैव-विविधता संरक्षण
(2) वृक्षारोपण
(3) बाढ़ नियन्त्रण
(4) पारिस्थितिकीय पर्यअन संवर्द्धन (3)

(58) राजस्थान में फ्ल्यूरोसिस-ग्रस्त ‘कूबड़ पट्टी’ कहाँ स्थित है?
(1) नागौर – अजमेर
(2) बाँसवाड़ा – डूँगरपुर
(3) भरतपुर – अलवर
(4) कोटा – बारां (1)

(59) मरुस्थलीकरण का प्रसार राजस्थान से किन राज्यों की ओर हो रहा है?
(1) दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश
(2) उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र
(3) दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्यप्रदेश
(4) पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्यप्रदेश (1)

(60) अमेरिकी कपास (नरमा) राजस्थान के किन जिलों में उगाया जाता है?
(1) कोटा, बूँदी
(2) झालावाड़, अजमेर
(3) राजसमन्द, चित्तौड़गढ़
(4) हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर (4)

Download All E-books :- Click here

error: