Rajasthan Geography question answer in hindi pdf e-book 2

Rajasthan Geography question answer in hindi pdf e-book 2

Rajasthan Geography question answer pdf :- राजस्थान का भूगोल और अर्थव्यवस्था के 20+ महत्वपूर्ण प्रश्न जो आगे आने वाले exams (Rajasthan police, patwari & other) के लिए उपयोगी साबित होगें |

(21) राजस्थान के किस भौतिक विभाग में मुकन्दरा की पहाड़ियाँ स्थित हैं?
(1) दक्षिणी अरावली
(2) शेखावटी क्षेत्र
(3) हाड़ौती पठार
(4) भोराट पठार (3)

(22) ‘ऊपरमाल’ है-
(1) भोराट का पठारी भाग
(2) हाड़ोती पठार का भाग
(3) आबू का पठारी भाग
(4) नागौर का पठारी भाग (2)

(23) थार मरुस्थल की स्थलाकृति किस प्रकार के बालुकास्तूपों से पटी पड़ी है?
(1) पवनानुवर्ती (2) अनुप्रस्थ
(3) बरखान (4) पेराबोलिक (4)

(24) राजस्थान भू-क्षेत्र में लम्बाई की द्दष्टि से नदियों का सही आरोही क्रम है –
(1) कान्तली – चम्बल – लूनी – बनास
(2) चम्बल – लूनी – बनास – कान्तली
(3) लूनी – बनास – कान्तली – चम्बल
(4) बनास – कान्तली – चम्बल – लूनी (1)

(25) पश्चिमी राजस्थान में अल्प वर्षा के लिए निम्नांकित में से कौन-सा एक कारण नहीं है?
(1) अरावली की अवस्थिति
(2) वृष्टि छाया प्रदेश में अवस्थिति
(3) मानसून आगमन के समय में अति-उष्णता
(4) ग्रीष्मकाल के दौरान उच्च वायुदाब (4)

(26) निम्नांकित में से कौन-सी मिट्टी राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
(1) एरिडीसोल्स एवं वर्टीसोल्स
(2) एरिडीसोल्स एवं एण्टिसोल्स
(3) वर्टीसोल्स एवं अल्फीसोल्स
(4) इन्सेप्टीसोल्स (2)

(27) मॉउण्ट आबू क्षेत्र में किस प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति पाई जाती है?
(1) उष्ण – कटिबन्धीय सदाबहार
(2) उपोष्ण – कटिबन्धीय सदाबहार
(3) अर्द्ध – शुष्क पतझड़
(4) उष्ण – कटिबन्धीय कंटीली (2)

(28) राजस्थान में विधि द्वारा संरक्षित तथा विश्व धरोहर में शामिल अद्वितीय पक्षी संरक्षण स्थल है –
(1) रणथम्भौर
(2) केवलादेव घना
(3) दर्रा
(4) मरु राष्ट्रीय उद्यान (2)

(29) निम्नलिखित में से कौन-सी सिंचाई परियोजना राजस्थान, पंजाब व हरियाणा राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(1) इन्दिरा गाँधी नहर
(2) माही बजाज सागर
(3) व्यास
(4) नर्मदा नहर (3)

(30) इन्दिरा गाँधी नहर की चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट से राजस्थान के कौन-से जिले लाभविन्त है?
(1) हनुमानगढ़ एवं चूरू
(2) गंगानगर एवं बीकानेर
(3) सीकर एवं झुन्झुनूं
(4) जोधपुर एवं नागौर (1)

(31) राजस्थान का राष्ट्रीय राजमार्ग जो स्वर्णिम चतुर्भुज योजना तथा पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर दोनों का हिस्सा है –
(1) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79
(2) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15
(3) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8
(4) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 (4)

(32) झामर कोटड़ा जिस खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है –
(1) सीसा एवं जस्ता
(2) मैंगनीज
(3) रॉक फॉस्फेट
(4) चाँदी (3)

(33) राजस्थान का कौन-सा जिला वर्तमान में जिप्सम का अधिकतम उत्पादन करता है?
(1) बीकानेर (2) जैसलमेर
(3) हनुमानगढ़ (4) नागौर (1)

(34) राजस्थान राज्य की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है –
(1) 1,070 किलोमीटर
(2) 4,850 किलोमीटर
(3) 1,869 किलोमीटर
(4) 5,920 किलोमीटर (1)

(35) कर्क रेखा राजस्थान के निम्नांकित में से किन जिलों से होकर गुजरती है
(1) बाँसवाड़ा एवं उदयपुर
(2) बाँसवाड़ा एवं डूँगरपुर
(3) बाँसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़
(4) उदयपुर एवं चित्तौड़गढ (2)

(36) वर्तमान में अरावली पर्वत विद्यमान हैं –
(1) वलित पर्वतों के रूप में
(2) संगृहीत पर्वतों के रूप में
(3) अविशिष्ट पर्वतों के रूप में
(4) ब्लॉक पर्वतों के रूप में (3)

(37) राजस्थान में भोराट का पठार स्थित है –
(1) मॉऊण्ट आबू – अम्बामाता के बीच
(2) कुम्भलगढ़ – गोगुन्दा के बीच
(3) जयसमन्द – प्रतापगढ़ के बीच
(4) भैंसरोड़गढ़ – बिजोलिया के बीच (2)

(38) सिरोही जिले में तीव्र ढालयुक्त ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में कहते हैं
(1) छापर (2) भाकर
(3) गिरवा (4) डांग (2)

(39) राजस्थान में शीतकालीन वर्षा होती है –
(1) लौटते मानसून से
(2) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(3) उत्तर-पूर्व मानसून से
(4) भूमध्यसागरीय चक्रवातों से (4)

(40) निम्नांकित में से कौन-से वन राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्रफल में फैले हुए हैं?
(1) उष्ण-कटिबन्धीय पतझड़
(2) मिश्रित पतझड़
(3) उपोष्ण-कटिबन्धीय सदाबहार
(4) शुष्क सागवान (1)

error: