Rajasthan Geography question answer in hindi pdf e-book 1

Rajasthan Geography question answer in hindi pdf e-book 1

Rajasthan Geography question answer in hindi pdf :- राजस्थान का भूगोल और अर्थव्यवस्था के 20+ महत्वपूर्ण प्रश्न जो आगे आने वाले सभी exams के लिए उपयोगी साबित होगें |

राजस्थान का भूगोल और अर्थव्यवस्था के Question answer राजस्थान पुलिस, पटवारी, ग्राम सेवक व अन्य सभी Exams की तैयारी को बेहतर बनाने मे मदद करेगें |

(1) राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(1) 10.41 (2) 10.74
(3) 10.98 (4) 11.56 (1)

(2) राजस्थान राज्य का देशान्तरीय विस्तार है-
(1) 69o 31′ से 78o 17′ पूर्व
(2) 70o 46′ से 77o 17′ पूर्व
(3) 70o 45′ से 79o 17′ पूर्व
(4) 69o 30′ से 78o 17′ पूर्व (4)

(3) राजस्थान भू-क्षेत्र में अरावली पर्वत श्रेणी की कुल लम्बाई है –
(1) 692 किलोमीटर
(2) 550 किलोमीटर
(3) 490 किलोमीटर
(4) 1070 किलोमीटर (2)

(4) राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार है –
(1) भोराट (2) मेसा
(3) उड़िया (4) लासड़िया (3)

(5) छप्पन का मैदान स्थित है –
(1) बाँसवाड़ा – कुशलगढ़ के बीच
(2) बाँसवाड़ा – डूँगरपुर के बीच
(3) प्रतापगढ़ – बाँसवाड़ा के बीच
(4) चित्तौड़गढ़ – प्रतापगढ़ के बीच (3)

(6) राजस्थान में कौन-सा भू-क्षेत्र बीहड़ स्थालाकृति के लिए सम्पूर्ण भारत में जाना जाता है?
(1) बनास बेसिन (2) चम्बल बेसिन
(3) माही बेसिन (4) साबरमती बेसिन (2)

(7) बीसलपुर बाँध किस नदी पर निर्मित है?
(1) कालीसिन्ध (2) जाखम
(3) सोम (4) बनास (4)

(8) जलवायु की द्दष्टि से, अधिकांशत: राजस्थान स्थित है-
(1) उष्ण कटिबन्ध में
(2) उपोष्ण कटिबन्ध में
(3) शीत कटिबन्ध में
(4) शीतोष्ण कटिबन्ध में (2)

(9) एरिडीसोल्स मिट्टी राजस्थान के किस जलवायु प्रदेश में सर्वाधिक विस्तृत हैं?
(1) आर्द्र (2) उप- आर्द्र
(3) अर्द्ध-शुष्क (4) शुष्क (4)

(10) शुष्क सागवान के सघन वन राजस्थान के किन जिलों में मिलते हैं?
(1) बासवाड़ा, डूँगरपुर
(2) चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा
(3) कोटा, बूँदी
(4) झालावाड़, भरतपुर (1)

(11) राजस्थान में काले हिरण के लिए प्रसिद्ध अभयाण्य है –
(1) गजनेर (2) शेरगढ
(3) तालछापर (4) जयसमन्द (3)

(12) अफीम की खेती राजस्थान के किन जिलों में की जाती है?
(1) सिरोही एवं जालौर
(2) भीलवाड़ा एवं उदयपुर
(3) चित्तौड़गढ़ एवं झालावाड़
(4) अलवर एवं भरतपुर (3)

(13) राजस्थान में सोयाबीन का लगभग सम्पूर्ण उत्पादन क्षेत्र केन्द्रित है –
(1) उत्तर – पूर्वी क्षेत्र में
(2) दक्षिण – पूर्वी क्षेत्र में
(3) दक्षिण – पश्चिमी क्षेत्र में
(4) मध्यवर्ती क्षेत्र में (2)

(14) चोकला नस्ल की भेड़ें राजस्थान के किन जिलों में मिलती हैं?
(1) पाली एवं जालौर
(2) गंगानगर एवं हनुमानगढ़
(3) सीकर एवं झुन्झुनू
(4) बाड़मेर एवं जोधपुर (3)

(15) राजस्थान भू-क्षेत्र में सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
(1) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11
(2) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15
(3) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12
(4) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 (2)

(16) जगपुरा तथा आनन्दपुर-भूकिया क्षेत्र किस खनन के लिए प्रसिद्ध हैं?
(1) लौह – अयस्क
(2) सोना
(3) सीसा एवं जस्ता
(4) रॉक फॉस्फेट (2)

(17) राजस्थान में लिग्नाइट कोयला उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र हैं
(1) बांदर सिंदरी एवं मेड़ता
(2) आगूचा एवं सोनू
(3) कोलायत एवं किशनगढ़
(4) बरसिंगसर एवं कपूरड़ी (4)

(18) राजस्थान राज्य की आकृति हैं –
(1) चतुष्कोणीय (2) विषमकोणीय
(3) समकोणीय (4) षट्कोणीय (2)

(19) राजस्थान राज्य का अक्षांशीय विस्तार हैं –
(1) 23o3′ से 30o12′ उत्तर
(2) 24o3′ से 30o11′ उत्तर
(3) 23o3′ से 30o11′ उत्तर
(4) 24o3′ से 30o15′ उत्तर (1)

(20) अरावली की सर्वोच्च पर्वत चोटी निम्नांकित में से कौन-सी है?
(1) जरगा (2) सेर
(3) रघुनाथगढ़ (4) तारागढ़ (2)

Rajasthan geography in hindi :- इस e-book के अलावा और भी e-books इसी वेबसाइट पर जल्द मिलेगी |

error: