Rajasthan Police Bharti – 2017-18
अब 5500 पदों को बढ़ाकर लगभग 13,142 पदों पर होगी ऑफलाइन भर्ती परीक्षा |
राजस्थान पुलिस में 13,142 कांस्टेबल पदों पर भर्ती शुरू – राजस्थान पुलिस ने 13,142 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। योग्य उम्मीदवार 25/5/2018 से 14/6/2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – कांस्टेबल।
योग्यता – 10वीं/ 12वीं पास।
स्थान – राजस्थान
आवेदन प्रारंभ तिथि :- 25/5/2018
अंतिम तिथि – 14/6/2018
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइट – http://police.rajasthan.gov.in/
राजस्थान पुलिस में 13,142 कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती शुरू
कुल पद – 13,142 पद
पद का नाम – कांस्टेबल।
1- कांस्टेबल (जीडी) – 11,084 पद
2- कांस्टेबल (चालक) – 743 पद
राजस्थान पुलिस भर्ती का योग्यता विवरण –
योग्यता – कक्षा 10 वीं या 12 वीं कक्षा पास की गई। एलएमवी / एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
वेतन – 5200-20,200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2400
राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क –
सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये का शुल्क और एससी / एसटी 350 रुपये का भुगतान कर सकते हैं।
आगे लगातार भर्ती से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप हमारी website – www.rajhindinews.com पर विजिट करते रहे |
राजस्थान पुलिस भर्ती विज्ञाप्ति – 2018
thanks………………………………….
Rajasthan Police Bharti – 2017
राजस्थान पुलिस में 5500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती शुरू – राजस्थान पुलिस ने 5500 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। योग्य उम्मीदवार 23 अक्टूबर से 25 दिसंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – कांस्टेबल।
योग्यता – 10वीं/ 12वीं पास।
स्थान – राजस्थान राजस्थान पुलिस भर्ती,राजस्थान पुलिस
अंतिम तिथि – 25 दिसंबर 2017
आयु सीमा – 18 से 23 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइट – http://police.rajasthan.gov.in/
राजस्थान पुलिस में 5500 कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती शुरू
कुल पद – 5500 पद
पद का नाम – कांस्टेबल।
1- कांस्टेबल (जीडी) – 4684 पद
2- कांस्टेबल (टीएसपी/ सहारीया) – 402 पद
3- कांस्टेबल (चालक) – 304 पद
राजस्थान पुलिस भर्ती का योग्यता विवरण –
योग्यता – कक्षा 10 वीं या 12 वीं कक्षा पास की गई। एलएमवी / एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
वेतन – 5200-20,200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2400
राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क –
सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये का शुल्क और एससी / एसटी 350 रुपये का भुगतान कर सकते हैं।
आगे लगातार भर्ती से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप हमारी website – www.rajhindinews.com पर विजिट करते रहे | thanks
राजस्थान पुलिस भर्ती विज्ञाप्ति – 2017
भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
शारीरिक दक्षता परीक्षा
कुल रिक्त पद
Rajasthan Police Admit Card 2018:-
(राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द, ऐसे डाउनलोड करें )
भर्ती परीक्षा 7 मार्च 2018 से शुरू होगी और एडमिट कार्ड मंगलवार रात 9 बजे जारी होंगे।
विजिट करें वेबसाइट www.rajasthanpolicerecruitment.com पर।
होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अब आपको लॉगइन करना होगा। अपनी डिजिटल ID (SSOID/ यूजरनेम) और पासवर्ड डालें और कैप्शा कोड डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। लॉगइन हो जाने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने 20 से 31 मार्च तक चलने वाला दूसरा चरण रोका:-
नकल गिरोह के हाईटेक और नित नए तरीकों के बाद पुलिस कांस्टेबल की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण स्थगित करने का फैसला लिया गया है|
इस चरण के तहत 20 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षा होने वाली थी, लेकिन पहले चरण में 7 मार्च से 17 मार्च तक हुई परीक्षा के 10 दिन में ही नकल गिरोह इतने सक्रिय हो गए कि पुलिस मुख्यालय को दूसरा चरण स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा|
नकल गिरोह ने कंप्यूटर सिस्टम हैक कर और अन्य दूसरे स्थानों से पेपर हल करा दिए| इतना ही नहीं, हम प्रिंट के क्लोन बनाकर बायोमेट्रिक मशीन को ठेंगा दिखाते हुए असली की जगह फर्जी अभ्यर्थी को पेपर हल करने भेज दिया|
एसओजी भी पूरी ताकत से इनके पीछे लगी रही| तभी तो नगर गिरोह को लेकर हर दिन नए खुलासे हुए और 10 दिन की परीक्षा में जयपुर जिले सहित अजमेर में 34 गिरफ्तारियां हुई| जयपुर में 26 जनों को एसओजी और अजमेर में 8 जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया|
दूसरे चरण की परीक्षा प्रदेश के 34 शहरों पर होनी थी और इसमें करीब 300000 अभ्यर्थी शामिल होते|
राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2017 रद्द : – डीजीपी ने लिया फैसला
जयपुर , राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2017 निरस्त कर दी गई है |
पुलिस भर्ती परीक्षा ऑनलाइन सिस्टम हैक होने के बाद लगातार उठ रहे सवालों को लेकर डी जी पी ओपी गल्होत्रा ने मंगलवार को मीटिंग में भर्ती रद्द करने का फैसला लिया बता दे की 5359 पदों पर पुलिस भर्ती होनी थी |
Thank you