Rajasthan ki sthiti aur vistar Question and Answer

Rajasthan ki sthiti aur vistar Question and Answer

Rajasthan ki sthiti aur vistar :- राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह | राजस्थान भूगोल के टॉपिक Rajasthan ki sthiti aur vistar के Question and Answer.

राजस्थान स्थिति एवं विस्तार

(1) निम्नलिखित में से कौनसा जिला राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित नहीं है?
(1) बांसवाड़ा (2) प्रतापगढ़
(3) उदयपुर (4) झालावाड़ (3)

(2) राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती हैं?
(1) 4 (2) 6
(3) 7 (4) 5 (4)

(3) क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा जिला कौनसा है?
(1) राजसमंद (2) भरतपुर
(3) धौलपुर (4) बूंदी (3)

(4) राजस्थान का कौनसा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अंग है-
(1) अलवर (2) करौली
(3) झुन्झुनूं (4) पिलानी (1)

(5) निम्न में से कौनसे जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर है-
(1) गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर
(2) गंगानगर-जालौर-जोधपुर -बाड़मेर
(3) गंगानगर-बीकानेर-जालौर-बाड़मेर
(4) जैसलमेर-बाड़मेर -बीकानेर-जालौर (1)

error: